बालिका वर्ग में पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा का दबदबा
अयोध्या। स्कूली बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में संपन्न हुआ जिसमें बालिका वर्ग में पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा मोती नगर मसौधा के छात्राओं का पूरी तरह दबदबा स्टेडियम पर छाया रहा। 14 वर्षीय 100 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम ,करिश्मा द्वितीय ,सलोनी तृतीय ,200 मीटर में ,शिवानी द्वितीय लवीसा तृतीय ,14 वर्षीय 400 मीटरनेहा तृतीय ,100 मीटर 17 वर्षीय में अंशु ,आरती द्वितीय शालू तृतीय ,200 मीटर में अंशु प्रथम ,साधना द्वितीय ,आरती तृतीय ,400 मीटर मे सविता प्रथम ,अनीशा द्वितीय, अल्पना तृतीय, 800 मीटर में रिमझिम प्रथम ,शोभा द्वितीय और सुनिधि चौहान तृतीय स्थान पर रही।14 वर्षीय लंबी कूद में मुस्कान प्रथम ,मोनिका द्वितीय महक ,कीर्ति ।ऊंची कूद में किरण प्रथम ,मीनाक्षी द्वितीय , महक तृतीय ।गोला फेंक में प्रिया यादव प्रथम, करिश्मा द्वितीय ।भाला फेंक में मुस्कान प्रथम ,कुमकुम द्वितीय, रिमझिम तृतीय स्थान पर रहे ।17 वर्षीय लंबी कूद में शिल्पा प्रथम, रोशनी वर्मा द्वितीय दिव्यांशी वर्मा तृतीय। ऊंची कूद में कुमकुम प्रथम,ममता द्वितीय । 17 वर्षीय गोला फेंक में ज्योति प्रथम, रेनू यादव द्वितीय महक तृतीय स्थान पर रही। 17 वर्षीय बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में लव कुश चौहान दूसरे स्थान पर रहे । पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा में बुधवार को सभी खिलाड़ियों तथा खेल प्रशिक्षक मोहम्मद मुस्तफा अली कोच , श्वेता सिंह एवं विजय सिंह, दामिनी तिवारी, काकली सिंह को सम्मानित किया।