-राज्यसभा सदस्य डा. राधामोहन अग्रवाल ने अटल जयंती पर जिला पंचायत परिसर स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जिला पंचायत अध्यक्ष से संगठनात्मक कार्यक्रमों व संचालित योजनाओं पर की चर्चा
अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर राज्यसभा सदस्य डा. राधामोहन अग्रवाल ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें सुशासन, समरसता और विकास का प्रतीक बताया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत डा. राधामोहन अग्रवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व उनके प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित से संगठनात्मक कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति तथा जिला पंचायत द्वारा संचालित विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का राजनीतिक जीवन विचार, संवाद और विकास की त्रिवेणी रहा है। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का जो सपना अटल जी ने देखा था, वही आज सरकार की नीतियों में परिलक्षित हो रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि अटल जी के विचारों से प्रेरणा लेकर जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि सड़क, स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य यही है कि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर गांव और हर जरूरतमंद तक पहुंचे।