-प्रभारी सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा तैनात सुरक्षाकर्मियों व होमगार्डों को जारी किया आदेश
अयोध्या। जिला अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी में फार्मासिस्ट की कुर्सी पर अनाधिकृत दिखने के मामले का संज्ञान लिया गया है। अब जिला अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश और घूमने को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों व होमगार्डों को आदेश जारी किया है।
इसमें स्पष्ट कहा गया है कि सुरक्षाकर्मी प्रतिदिन समय-समय पर अस्पताल के सभी ऑपरेशन थिएटर (ओटी), इमरजेंसी, ओपीडी कक्ष और सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मिले तो उसे तत्काल चिह्नित कर अस्पताल परिसर से बाहर कराना सुनिश्चित करें।
आदेश में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति किसी चिकित्सक, कर्मचारी या अन्य स्टाफ के साथ भी हो और परिसर से बाहर जाने से इंकार करे, तो तुरंत रिकाबगंज पुलिस चौकी को सूचना देकर उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कराई जाए। यही नियम डॉक्टरों पर भी लागू होगा। चाहे उनके साथ का ही कोई क्यों न हो।