अयोध्या। चतुष्वेद गुरुकुल श्री गुरू वसिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता का पूजन वैदिक विधि विधान से सम्पन्न हुआ, गुरुकुल के निदेशक डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि 2020 में गुरुकुल परिसर में स्थापित गुरु दत्तात्रेय गौ सदन में 11 गऊ, पांच बिछड़े- बछड़ियां है,गुरुकुल के आचार्यों द्वारा गऊ माता का मंत्रोच्चार के साथ तिलक आरती कर पंच मेवा, मिष्ठान,पंच फल ,पूड़ी,खीर का भोजन कराया गया,गुरुकुल के वरिष्ठ आचार्य नीरज ओझा बताते है कि गुरुकुल का प्रत्यक ब्रम्हचारी भोजन के पूर्व गौग्रास निकलता है,
पाक शाला से प्रथम थाली गऊ माता के लिए निकाल कर ही बच्चे भोजन ग्रहण करते,प्रत्येक दिन दोनों समय गौ सदन में आरती की जाती,गुरुकुल में आने वाले प्रत्येक माह राशन का दशांश गऊ माता के लिए निकाल लिया जाता है, पूजन में प्रमुख रूप से ऋग्वेद आचार्य बृजेश जी अथर्व वेद आचार्य नीरज ओझा,संस्कृत के आचार्य छात्रावास प्रमुख,शिवबहादुर शास्त्री, आधुनिक विषय के आचार्य से प्रमोद जी , गऊ पालक श्री लल्लू यादव, सभा समिति के पदाधिकारी गण अनुशासन प्रमुख उत्कर्ष,मंत्री पुष्पेंद्र, शिवांश,भोला ब्रम्हचारी,शौर्य ब्रम्हचारी,उपस्थित रहे !