रूदौली-फैजाबाद। रुदौली तहसील क्षेत्र के कोइली का पुरवा गांव में भीषण अग्निकाण्ड की खबर पाकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव तत्काल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर बुला लिया। वह गांव में स्वयं 10 घंटे तक डेरा डाले रहे। आग पर काबू पाने के बाद ही उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय व अपने पुत्र आलोक चन्द्र यादव से अग्नि पीड़ितों के लिए पहले लाई व चना बंटवाई। बाद में कोटेदार से सभी 53 परिवारों को 30-30 किलो खाद्यान्न व तीन-तीन लीटर केरोसिन मुहैय्या कराया। उनके खाने के लिए प्राथमिक स्कूल में भोजन बनवाया। देर रात सभी अग्नि पीड़ितों को दैवीय आपका कोष से 7900-7900 रुपये के चेक स्वयं विधायक रामचंद्र यादव ने बांटे। इतना ही नहीं उन्होंने निजी खर्च पर बर्तन, वस्त्र समेत राहत सामग्री की मदद भी की। इस दौरान मवई के ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने भी 500-500 रुपये प्रति परिवार को आर्थिक मदद दी। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, चैकी इंचार्ज नंद हौसिला यादव, रविकांत तिवारी, राकेश तिवारी, करिया शुक्ल, दिनेश यादव, राम प्रताप व श्याम आदि मौजूद रहे। अग्निकाण्ड से कोइली का पुरवा गांव के बेघर हुए सभी 53 परिवारों को इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने आवास का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बीडीओ मवई मीना देवी को निर्देशित किया है कि जिनके नाम आर्थिक सामाजिक गणना 2011 की सूची में है। उन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास और जिनके नाम सूची में नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई शुरू करें।
3