-टोली वार ड्रिल कराई और परेड की सलामी ली
अयोध्या। पुलिस विभाग के जवानों और व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए शुक्रवार की बड़ी परेड में प्रशिक्षु आईपीएस एएसपी ने पीआरवी समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही टोली वार ड्रिल कराई और परेड की सलामी ली।शुक्रवार को पुलिस लाइन पर आयोजित बड़ी परेड में सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने परेड कराई और परेड की सलामी ली।
सलामी लेने के बाद उन्होंने पुलिस बल की दौड़ कराई और टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण किया तथा परेड ड्रिल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद पुलिस लाइन ग्राउंड पर ही आए विभिन्न थानों और यूपी 112 के पीआरवी वाहनों तथा उसमें मौजूद संसाधनों का निरीक्षण किया। वहीं सभी को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव की हिदायत दी।
उधर परेड के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक ने कैण्टीन, जिला नियंत्रण कक्ष, भोजनालय, बैरिक, स्टोर,क्वार्टर गार्द,गैस गोदाम आदि का निरीक्षण किया और रजिस्टर के रख रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान राजपत्रित अधिकारी, थाना व कोतवाली प्रभारी समेत विभिन्न शाखाओं के जवान व अधिकारी मौजूद रहे।