मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी ने अभिलेखों में मिली खामियों पर प्रभारी निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई और उन्हें तत्काल सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को दिए। मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे एएसपी निपुण अग्रवाल प्रशिक्षु आईपीएस संतोष कुमार मीणा के साथ इनायत नगर थाने पहुंच गए उन्होंने थाने के मेस, आरक्षी आवास, कंप्यूटर ऑफिस सहित थाना परिसर एवं थाने के अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई सहित अन्य खामियों को तत्काल दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत एएसपी ने थाने के रजिस्टर नंबर 5, 8 एवं अपराध रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। अपराध रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे में धारा 307 एवं 308 एक साथ लगाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी और प्रभारी निरीक्षक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि धारा 307 और 308 दोनों एक साथ लगाने का क्या उचित है इस पर प्रभारी निरीक्षक निरुत्तर दिखे एएफ़पी ने तत्काल उसे दुरुस्त किए जाने का आदेश दिया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से अभिलेखों को रखे जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर पहुंचे मीडिया कर्मियों से एसपी के सामने ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बदसलूकी की। जिस पर मौजूद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय एवं एएसपी निपुण अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक को अपनी कार्यशैली में सुधार किए जाने के निर्देश भी दिए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामले को किसी तरह शांत करा दिया।
एएसपी ने इनायतनगर थाने का किया निरीक्षण
25