Ashish Sonkar का “बरसात” गाना हुआ रिलीज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रिलीज होते ही फैंस के द्वारा मिल रहा है दमदार रिस्पॉन्स

ब्यूरो। सिनेमा जगत के जाने-माने यंग टैलेंटेड एक्टर आशीष सोनकर का गाना “बरसात” हाल ही में क्रैक क्रिएशन फिल्म्स के युटुब चैनल पर रिलीज हुआ है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह गाना बहुत प्रसिद्ध हो चुका है। इस गाने की धुन ने सभी लोगों को दीवाना बना लिया। बरसात गाना आशीष सोनकर का पहला गाना है और इसका गाने ने धूम मचा के रख दी है। इस गाने में आशीष सोनकर के साथ यंग टैलेंटेड एक्ट्रेस आयशा राजपूत है। इस गाने को माही महेता ने गाया है
आशीष सोनकर का पहला गाना बरसात गाने के सुपरहिट होने पर आशीष सोनकर को उन्हें फैंस बहुत बधाइयाँ दे रहे हैं।दोस्तों अगर आप आशीष सोनकर के बारे में नहीं जानते तो हम आपको यह बता दें कि आशीष सोनकर शॉर्ट फिल्मों के बहुत बड़े एक्टर है। इन्होंने बहुत सी प्रसिद्ध शॉर्ट फिल्मों में काम किया है।शॉर्ट फिल्में करने के अलावा उन्होंने हाल ही में एक वेब सीरीज में भी काम किया है।

कैसा है,आशीष सोनकर का बरसात गाना

आशीष सोनकर ने इस गाने में दमदार एक्टिंग की है और अपनी एक्टिंग का एक बार फ़िर लोहा मनवाया है।बरसात गाने में आशीष सोनकर और आयशा राजपूत के साथ बारिश में भीगने वाले सीन बड़े ही रोमांटिक है।आशीष सोनकर का बरसात गाना प्यार करने वाले दिलों के लिए खास है। इस गाने के म्यूजिक को आप अपनी रियल लव लाइफ के साथ जोड़ सकते हैं। इस गाने में आशीष सोनकर, एक्ट्रेस आयशा राजपूत से अपनी साइकिल की टक्कर एक्ट्रेस की कार से होने पर एक दूसरे से मिलते हैं। आयशा राजपूत को देखने के बाद आशीष सोनकर, आयशा से प्यार कर बैठते हैं, लेकिन उन्हें बताते नहीं है। इस एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्के दोस्त बन जाते हैं।आशीष सोनकर हमेशा आयशा राजपूत ख्यालों में ही खोए रहते हैं। जब आशीष और आयशा के दोस्त को पता चलता है कि ये एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन बता नहीं रहे। तब वो दोस्त गाने के अंत में एक अनोखे तरीके से आशीष सोनकर से प्रपोज करवाता है। आशीष सोनकर के प्रपोज करते ही आयशा राजपूत, आशीष सोनकर को गले लगा लेती है। जिसके बाद इस गाने का एक की एक हैप्पी एंडिंग होती है। इस गाने के सभी बरसात के सीन खूबसूरत तरीके से दिखाए गए हैं। बरसात गाने को मिल रहे लाजवाब रिस्पांस इस गाने की पूरी टीम बहुत खुश है। आशीष सोनकर ने अपने सभी फैंस को इस गाने को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहां है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya