22 अक्टूबर को मंडल कारागार में मनाया जायेगा अशफ़ाक़ उल्ला खां का जन्म दिवस : सूर्यकांत पाण्डेय
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने जिला प्रशासन से अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के शहादत दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि जनपद की जेल में उन्होंने शहादत दिया है, उस दिन को जिले को खास तरीके से उनकी शहादत याद करके नयी पीढ़ी को प्रेरणा देना चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि आगामी 22 अक्टूबर को मंडल कारागार में अशफ़ाक़ उल्ला खां का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मानाया जाएगा। समारोह में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। गोष्ठी का विषय “स्वतंत्रता संग्राम के मूल्य मौजूदा परिस्थितियों में“ निर्धारित किया गया है। श्री पाण्डेय सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में यह घोषणा किया।
उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा आगामी 19 दिसम्बर को दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा गोष्ठी के मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर की जाएगी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि गोष्ठी के मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो एस एन शुक्ला तथा अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी आई पी सिंह करेंगे। गोष्ठी सुबह 11बजे से प्रारंभ होगी। पत्रकार वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, अब्दुल रहमान भोलू, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय मौजूद थे। इस अवसर पर समारोह के लिए आमंत्रण कार्ड संस्थान के सदस्यों ने जारी किया।