-22 अक्टूबर को अवंतिका सभागार में मनाई जायेगी जयंती, गोष्ठी का होगा आयोजन
अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसबार अमर शहीद अशफाकउल्ला खां की जयंती व शहादत दिवस भव्य समारोह आयोजित करके मनाया जाएगा। उक्त जानकारी अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि इसबार 22 अक्टूबर को शहीद अशफाकउल्ला खां का जयंती समारोह अवंतिका सभागार में मनाया जायेगा जिसमें गोष्ठी का भी आयोजन होगा जिसके आयोजक मणेन्द्र शुक्ला अन्नू होगे। जयंती के दिन ही माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा भी की जायेगी जो 22 नवम्बर को सम्मानित होने वालों के नामों की घोषणा करेगी। वहीं शहादत दिवस समारोह 19 दिसम्बर को शहीद कक्ष मंडल कारागार अयोध्या मे मनाया जाएगा।
श्री पाण्डेय ने बताया कि संस्थान आजादी के संघर्षों से नयी पीढी को अवगत कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की कु्र्बानियों का इतिहास दफन हैं।संस्थान इन शहादतों को शोध के माध्यम से लोगों के सामने लाएगा। उन्होने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रत्येक नागरिक को मनाकर देश प्रेम प्रकट करना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अध्यक्ष सलाम जाफरी, देवेश ध्यानी आदि मौजूद थे।