-बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी खूब वाहवाही

मिल्कीपुर-अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज के गंगानगर पिठला स्थित आशा देवी महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह ‘छोटू’ ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान उपस्थित रहे।
दोनों अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। बच्चों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर नाटक, नृत्य नाटिका एवं गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की एक्टिंग, संवाद अदायगी और अभिनय देखकर अभिभावक और अतिथि गण बार-बार तालियाँ बजाने पर मजबूर हो गए। महाविद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “आज के बच्चों ने सिर्फ़ मनोहर प्रस्तुति नहीं दी, बल्कि समाज को एक नई दिशा और सशक्त संदेश देने का कार्य किया है। इन कार्यक्रमों से हमारा समाज जरूर जागरूक होगा।

प्रधानाचार्या विनोदिनी सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “वार्षिकोत्सव का यह दिन केवल हमारी अतीत की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए नहीं है, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करने का भी अवसर है। जैसे एक पेड़ को फलने-फूलने के लिए निरंतर मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही पढ़ाई और जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सतत प्रयास करना आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया।
साथ ही साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्या विनोदिनी सिंह ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष नीरा सिंह, वरिष्ठ शिक्षक रमेश यादव, विजय यादव, आदित्य प्रताप सिंह, मोतीलाल यादव, तुलसीराम, जयप्रकाश तिवारी, आरपी सिंह, दीप्ति श्रीवास्तव, दयावती, सीमा मौर्य, वर्षा द्विवेदी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।