उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा व आशा संगिनी हुईं सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ब्लाक स्तरीय आशा सम्मलेन हुआ सम्पन्न


अयोध्या। ब्लाक मसौधा में आशा सम्मेलन का एक आयोजन किया गया स्वास्थ्य सेवाओं में आशा कार्यकर्ताओ का बहुमूल्य योगदान है । गाँव गाँव मे आशा कार्यकर्ताओं सीमित संसाधनों में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करती है कोरोना जैसी महामारी में आशा कार्यकर्ताओं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है यह कहना है वहा के चिकित्सा अधीक्षक का द्य स्वास्थ विभाग का कोई भी प्रोग्राम बिना आशा के संभव नहीं है बिना आशा के सहयोग के सफलता मिलना मुश्किल है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अंशुमान ने बताया कि आशा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समुदाय में आशा की भूमिका को सुदृढ़ करना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं नवीन योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जाना है। आज इस बात का एहसास दिलाना है कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने तथा समुदाय को प्रेरित करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आशा बहु के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ताओं ने काम करना शुरू किया तब से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है आशा कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की आशा सामुदायिक बैठकों और आपसी बातचीत से अपने समुदाय में स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लायेंगी और उन तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाएगी।

जिला कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि आशा दिवस पर हमें याद दिलाते हुए किस तरह विगत 10 वर्षों में प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में जन समुदाय विशेषकर वंचित वर्गों तक सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्य दर व प्रजनन में गिरावट आयी है । ब्लाक सम्मेलन में आशाओं को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देने के साथ-साथ ब्लॉक से आयी आशाओं को सम्मानित किया गया ।

इसे भी पढ़े  एटीएम में फेवीक्विक लगाकर करते थे धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार

स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने में आप आशा एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है। जो स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामवासियों के बीच तालमेल बैठाते हुए अपने गांव की गरीब महिलाओं और बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दिला रही हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चंद्रेश ने ब्लॉक स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन किया ब्लॉक स्तरीय आशा सम्मेलन के 2020-21के परफार्मेंस एमआईएस के आधार पर निम्न लिखित आशाओं को सम्मेलन में पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । जो इस प्रकार है प्रथम शिवकुमारी सिंह ग्राम विनायकपुर कैल , द्वितीय सरस्वती हासापुर एवम तृतीय हिना कैसर अरुवावा को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई 5000 , 2000 व 1000 रुपया। इस मौके पर एमओआईसी डॉ0 अंशुमान, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीपी सिंह वीपी सिंह , जिला कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार, एचईओ चंद्रेश, बीसीपीएम अर्चना सिंह व अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya