स्वास्थ विभाग की योजनाओं में आशा व एएनएम की अहम भूमिका : लल्लू सिंह

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

तीन आशा संगिनी व 33 आशा बहुओ को किया गया सम्मानित

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के हाल में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन आयोजित किया गया, इसमें मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने भाग लिया। इसमें जनपद के आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यवाही करने हेतु बुलाया गया था उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान, अंतरा एवं छाया, छाया-साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली (सेंटाक्रोमन), नियमित टीकाकरण, सम्मानजनक मातृत्व देखभाल, एक्सचेंज भ्रमण, होम बेस्ड न्यूबार्न केयर (एचबीएनसी), और होमबेस्ड यंग चाइल्ड केयर(एचबीवाईसी) आदि अभियान चलाये जा रहे है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सुपोषित बनाने तथा परिवार नियोजन सम्बन्धी कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रत्येक ब्लाक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ी हुई अच्छे कार्य करने वाली तीन-तीन आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी योजना की सफलता सम्बन्धित विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मियों/कार्यकर्ताओं के मेहनत पर निर्भर करती है, आशा एवं एएनएम, स्वास्थ विभाग के योजनाओं को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाती है यदि ये अपनी भूमिका सही से निभाती हैं तो ही समाज स्वस्थ रहेगा, ऐसे अवसर पर सभी से आह्वान करता हूँ कि सभी योजनाओं को सफल बनायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि हमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के सही क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान के तहत अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी पड़ेगी। इसके लिए आशा कार्यकत्रियों से बेहतर समन्वय की आवश्यकता हैं, हम योजनाओं का क्रियान्वयन करते है लेकिन पूरी क्षमता के साथ नही करतें। अयोध्या मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी है उन्होनें हमेशा धर्म का पालन किया तथा समाज को प्रेरणा दी। धर्म का मतलब अपने कर्तव्य धर्म को मानना और आगे बढ़ना है। कार्यकत्री का अपने क्षेत्र में स्थित परिवारों के बच्चों एवं महिलाओं की देखभाल कर स्वस्थ करना भी उसका सबसे बड़ा धर्म है और हमें अपने जिम्मेदारियों, विश्वसनीय सेवा देने के लिए आगे आना चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हमारे प्रदेश के 75 जनपदों में से अयोध्या इकलौता जनपद है जहां पर आयुष्मान भारत योजना का कार्ड निःषुल्क बनाया जा रहा है। जबकि इसके लिए प्रत्येक कार्ड के 30 रू0 निर्धारित है। मैंने इस योजना में सीएमओ व अन्य विभागों के समन्वय से जनपद में अभी तक 45 टीमें गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में लगाई हैं, प्रत्येक टीम लैपटॉप, बायोमेट्रिक व अन्य सभी आवश्यक उपकरणों से लेस हैं जो प्रतिदिन 60 से 100 गोल्डेन कार्ड तैयार कर रही हैं तथा आगामी 02 दिनां में 50 से ज्यादा टीमें सक्रिय हो जायेंगी। हमारा उद्देश्य है कि अभी प्रत्येक दिन लगभग 2500 कार्ड बनायें जा रहे हैं, यह कार्ड बनाने की क्षमता 5000 से ज्यादा हो जाये और प्रत्येक परिवार को जल्द से जल्द एक-एक गोल्डेन कार्ड प्राप्त हो जाये जिससे उसके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो जाये।
सम्मेलन में संसद लल्लू सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 आशा संगिनियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मसौधा ब्लॉक के चन्द्रावती , द्वितीय पुरस्कार मसौधा ब्लॉक के ही शकुन्तला यादव को एवं तृतीय मवई की ब्लॉक केजनक को दिया गया। आशा संगिनी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5000, 3000 , 2000,रुपए की धनराशि भी दी और 11 ब्लाको की प्रत्येक ब्लाक से 3-3 आशा बहुओ को को सम्मानित किया गया पुरस्कार के रूप में 5000, 2000, 1000 क्रमश प्रथम .द्वितीय एवं तृतीय को राशि भी दी जायेगी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीवी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह,जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक एस के शुक्ला जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव सिफ़्सा के मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक डी॰ देवनाथ,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रामप्रकाश पटेल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी वी॰पी एवं उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डी.पी सिंह ,डीसीपीएम् अमित कुमार डा . हम्माद ,आरकेएसके के समन्वयक सतीश वर्मा,मनोज त्रिपाठी , देवेंद्र पांडेय बीसीपीएम, बीपीएम एवं स्वास्थ्य सूचना अधिकारी, हेम सोनी ,अजय प्रताप सिंह , रीशु ,नैना , सूशील वर्मा अनुराग यादव आदि उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya