-गर्भवती की गोदभराई, बच्चों का कराया अन्नप्राशन
अयोध्या। ब्लॉक सभागार मया बाजार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना की तरफ से पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पाँच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया । सीडीपीओ ने पोषण के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंशुमान यादव बताया कि बच्चों को कुछ खिलाने से पहले हाथ साफ कर लेना जरूरी है जिससे कीटाणु बच्चों को बीमार ना कर सके।
उन्होंने कुपोषण दूर करने के लिए पोषण वाटिका के महत्व पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में मया बाजार ब्लॉक की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता, महिला ग्राम प्रधान , स्वयं सहायता समूह की सदस्य आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाई गई गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
एडीओ एसटी राजेंद्र वर्मा ने पोषण के महत्व पर चर्चा की। गई द्य कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार से बने व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया और प्री स्कूल की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 आंगनवाडी कार्यकत्रियों और तीन आशा बहुओं को पुरस्कार भी दिया गया साथ ही दो गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार संपन्न कराया गया और दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ रवि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक मयाबाजार डॉ अंशुमान यादव, एडीओ एसटी राजेंद्र वर्मा, एडीओ आईएसबी, ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह, मुख्य सेविका शशि वर्मा, अंजू बाजपेई, उषा वर्मा शकुंतला दुबे, कनिष्ठ सहायक संजीव दुबे, प्रोजेक्ट असिस्टेंट ज्योति तिवारी आदि उपस्थित थे ।