रूदौली। देशी गुड़ की सोंधी खुशबू गांवों में दुबारा वापस लाने के लिए सरकार 25 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ऋण वितरित करेगी।वही बैंक के बकायेदारों के लिए भी खुशखबरी है।अब पुराने कर्ज वाले किसानों का पूरा ब्याज माफ कर उन्हें एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जाएगा।ये कदम प्रधानमंत्री की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था 2024 तक पूर्ण करने की योजना को गति देने के लिए ये कदम आर्यावर्त बैंक उठा रही हैं।ये बाते शुक्रवार को मवई के बरौली में आयोजित ऋण वितरण,वित्तीय जागरूकता तथा एकमुश्त ऋण समाधान शिविर में शाखा प्रबंधक अनुज कुमार तिवारी ने कही।
शुक्रवार को आर्यावर्त बैंक शाखा डिलवल के द्वारा बरौली महंत रामचंद्र दास के प्रसिद्ध आश्रम पर ऋण वितरण,वित्तीय जागरूकता तथा एकमुश्त ऋण समाधान शिविर लगाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बाराबंकी डी पी सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अपने जिले में गन्ने की अधिक उपज को देखते हुए गुड़ से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देकर बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक से अवसर प्रदान किया जा रहा है।जिसमे बैंक से 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण योजना का लाभ उठाया जा सकता है।एसडीएम रूदौली विपिन सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा लिए गए कर्ज का समय पर भुगतान कर ब्याज दरों पर छूट का लाभ किसान और युवा उठा सकते है।उन्होंने कहा कि बैंक आपके पैसे को ही वापस लौटाती है इस लिए समय पर अदायगी न करने पर बैंक दिवालिया हो सकता है।इस दौरान क्षेत्र के एक दर्जन अमीन को भी सम्मानित किया गया।आर्यावर्त बैंक के डिलवल शाखा प्रबंधक अनुज तिवारी ने बताया कि शाखा डिलवल ने 26 जनवरी को चयनित किए गए 26 परिवारों को 35 लाख का ऋण स्वीकृत व वितरित किया था।जिसके माध्यम से किसानों की आय सरकार के मंशा अनुरूप बढ़ सके।बताया कि शिविर के दौरान 12 केसीसी ऋण,13 मुद्रा ऋण ,एक कार लोन तथा एक आवास ऋण शामिल है।शिविर के दौरान शाखा प्रबंधक ने सभी तरह के ऋण जैसे केसीसी, पशुपालन, आवास, मुद्रा आदि के लिए नए आवेदन प्राप्त किये तथा बैंक की सभी जमा-ऋण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया।इस दौरान वहां उपस्थित सभी खाताधारकों की आर्यावर्त बैंक की सहयोगी रेलिगेयर हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सीय जांच भी हुई।इस मौके पर वित्तीय जागरूकता परामर्शदाता विजय वर्मा ने भी लोगो को जानकारी दी।कार्यक्रम में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,ग्राम प्रधान तेज तिवारी,अश्वनी यादव,मनमोहन पांडेय,रामजी,प्रवेश कुमार,बीडीसी गिरधारी लाल समेत अन्य मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli आर्यावर्त बैंक एकमुश्त ऋण समाधान शिविर
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …