बच्चे हैं देश के भविष्यः लीलावती कुशवाहा
अयोध्या ।आर्यन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया ।नौनिहालों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह की मुख्य अतिथि ने नौनिहाल बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वामी नाथ वर्मा व शिक्षण संस्थान के प्रबंधक अजीत वर्मा उप प्रबंधक सुजीत वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के पट चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की छात्राओं रितिका वर्मा आकांक्षा सविता सोनाली मीनाक्षी खुशबू ने सरस्वती वंदना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं हम अच्छे भविष्य की परिकल्पना तभी कर सकते हैं जब हमारी शिक्षा की नींव मजबूत होगी उन्होंने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं उन्हें हम जिस रूप में डालना चाहे डाल सकते हैं ऐसे में हमें अपने बच्चों में संस्कार भरकर एक अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करें तो वही अध्यापक युग निर्माता हैं इनके मार्गदर्शन में सत मार्ग मिलता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरा स्वामीनाथ वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र का मजबूत स्तंभ है जिसके कारण समाज में जागृति फैल रही है और लोग आत्मनिर्भर बन रहे उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्रबंधक को बधाइयां देते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्थान क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान नितिन पटेल ने जब राष्ट्रीय गीत अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गाया तो पूरा परिसर देश भक्ति के रंग में रंग गया वही कक्षा छह की छात्रा सविता आकांक्षा रितिका ने गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा गाया तो सभी भाव विभोर हो गए कक्षा छह की छात्रा महिमा कुमारी के द्वारा मां पर लिखित एक गीत को गाया तो सभी भावुक होते नाटक इंटरव्यू के द्वारा अजय सुभाष राज यादव मार्तंड प्रताप प्रियांशु ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया मेहंदी के बूटे गीत पर कोमल कुमारी डाली ने भाव मई प्रस्तुति प्रस्तुत की भोजपुरी गीत चुनरिया ले ले आई हो रे गीत पर श्रेयांश ने भाव मई नृत्य किया तो सभी गदगद हुए थे कव्वाली के माध्यम से प्रिया शर्मा रुचि निशा नंदिनी ने सभी को खूब गुदगुदाया। सौम्या निशा नंदिनी वर्मा सेजल ने तू लॉन्ग में इलायची गीत पर खूब वाहवाही बटोरी। स्वागत भाषण के माध्यम से रितिका रावत ने आए हुए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया तो वही संस्थान के प्रबंधक उप प्रबंधक प्रधानाचार्य चंद्रावती ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर समाजसेवी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता घनश्याम वर्मा, सोनू वर्मा, प्रियंक पांडे अतुल यादव आदि मौजूद रहे।