अपना नया गाना वाराणसी में ही Shoot करेंगी Aruna Gupta

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

America में रहने के बाद अपनी संस्कृति को नहीं भूली हैं Actress and Singer- Aruna Gupta

 

ब्यूरो। कामयाबी हासिल करने के बाद अपनी जड़ों को भूल जाना आम बात है। लेकिन जो इंसान सब कुछ हासिल करने के बाद भी ज़मीन से जुड़ा रहे, ऐसे इंसान बहुत ही कम होते हैं। और इन्हीं में से एक हैं जानी मानी Actress and Singer- Aruna Gupta, जो करीब 15 साल America में ही रही हैं। इतने सालों तक America में रहने के बाद भी वह अपनी संस्कृति को नहीं भूली हैं। यही वजह है कि वह आने वाले समय में अपना नया गाना वह वाराणसी में ही Shoot करेंगी। आपको बता दें कि यह गाना भगवान शिव के ऊपर बनाया जा रहा है। और इस गाने को Aruna ने ही लिखा है। उम्मीद की जा रही है कि इस Song को Bollywood के दिग्गज गायक गाएंगे।

वैसे इस गाने का Shoot भले ही Varanasi में होगा! पर गाने की Recording Mumbai में ही की जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह Song अगले साल May तक Release होगा। इस गाने का Theme है “महादेव का जगमगाता काशी।”
वैसे इस Song से पहले Aruna जी ने श्री कृष्ण भगवान यानी श्याम भगवान पर गाना बनाया गया था।

एक Interview के दौरान Aruna ने बताया कि वह India आने पर बहुत ही ख़ुश हैं। और इस Song के Release होने के बाद वह एक Documentary में भी काम करने वाली हैं। इस Documentary को American Filmmaker ही Direct करेंगे।
Aruna ने कहा कि इस Documentary को देखकर आपको अंदाजा होगा कि America में रहने पर उनके क्या Experience रहे!

इसके सिवा documentary में आपको यह भी देखने को मिलेगा कि America में इतने साल रहकर और वहां के तौर तरीके अपनाने के बाद भी किस तरह Aruna जी ने अपनी भक्ति और Culture को उन्होंने वहां की Typical Lifestyle में भी कायम रखा।
वैसे अगर आप Aruna Arya Gupta  के द्वारा बनाए गए Songs सुनना चाहते हैं तो उनके सभी गाने आप Youtube पर देख सकते हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya