रूदौली । वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश ही नही अपितु पूरा विश्व त्रस्त है।ऐसे में संगीत कला जगत से जुड़े कलाकारो को भी महामारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी परेशानियों से सम्बंधित कलाकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव को सौंपा है। भजन गायक सुनील मिश्र साजन ने कहा कि कोरोना से पूरा देश त्रस्त है। सरकार की तरफ से जन-जन तक सहायता पहुंचाई जा रही है। लेकिन कलाकारों की सहायता नहीं हुई है। ज्ञापन में कहा गया है कि कलाकार एक वक्त की रोटी का इंतजाम बहुत ही मुश्किल से कर पा रहे हैं। बहुत ही दयनीय स्थिति में गुजर-बसर कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद हैं, जिससे आय के स्त्रोत बंद हैं। ऐसी स्थिति में कलाकारों की हरसंभव सहायता करने के साथ ही कार्यक्रमों को आरंभ करने की अनुमति भी सीएम से मांगी गई है। विधायक श्री यादव ने कलाकारों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
संगीत कला से जुड़े कलाकारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
7
previous post