अयोध्या। जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने एक शख्स को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। मंगलवार को सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने अमानीगंज मोड़ के पास से 35 वर्षीय अंशू यादव निवासी बेगमगंज गढ़ैया थाना कैण्ट को गिरफ्तार किया है।
जामा तलाशी में उसके पास से 12 ग्राम स्मैक मिलने के चलते पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया की इसके खिलाफ कोतवाली में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम और किशोरी की आबरू पर हमले समेत चार मुकदमा पंजीकृत मिला है।