-पौसरा पेट्रोल पम्प के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने दिलासीगंज बाजार में शुक्रवार को हुए व्यापारी हत्याकांड में आरोपी को रविवार की सुबह पौसरा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान रमेश यादव पुत्र स्व0कृष्णचन्द्र निवासी अदमापुर मो0पुर कस्बा,कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या के रूप में हुई।
मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह दूकान खोलने जा रहे युवा ब्यापारी विजय गुप्ता की एक युवक ने बॉस से सर पर हमला कर घायल कर दिया था।जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कालेज लखनऊ में मौत हो गयी थी। व्यापारी की हत्या से दिलासीगंज सहित आसपास के व्यापारियों में रोष था।शनिवार को विरोध में दिलासीगंज आंशिक रूप से बंद भी था।