-असफल होने पर एक गृह स्वामी को मारी गोली ,जिला अस्पताल में भर्ती
अयोध्या। हथियारबंद बदमाशों ने पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मानापुर मजरे खरकपुर गांव में रात धावा बोल लूटपाट की कोशिश की। एक रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर से नकदी पार कर दी, जबकि एक घर में असफल होने पर गृहस्वामी को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी समेत अन्य ने मौका मुआयना किया है। एक मामले में शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
सोमवार की मध्य रात्रि हथियार बंद पांच-छह लोगों ने मानापुर के मजरे खरकपुर गांव में धावा बोल रात करीब 2 बजे के गांव निवासी आजाद सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह का मुख्य द्वार खोलने की कोशिश की, इसी दौरान आहट पर गेट के पास ही बरामदे में सो रहे आजाद की नींद खुल गई और उन्होंने आवाज लगाई तथा टॉर्च जलाई तो बदमाश भाग निकले। इसके बाद बदमाश गांव के पश्चिमी और उत्तरी छोर पर स्थित गोरखपुर में एंटी करप्शन विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी राम सेन सिंह पुत्र मैनेजर सिंह के मकान पर पहुंचे और दरवाजे पर निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास रखे बांस के सहारे सुरक्षा बाउंड्रीवाल पर खींचे गए तार को काट पिछवाड़े से छत पर चढ़ गए। छत के जीने से भीतर पहुंचे बदमाशों ने कमरे में रखा कपड़ा और अन्य सामान उलट-पुलट दिया तथा आलमारी में रखी 10-15 हजार की नकदी समेट ली।
मार्च माह में उनकी पुत्री की शादी तय है। यहीं पर रहकर पढ़ाई करने वाले डिप्टी एसपी के भांजे विशाल सिंह पुत्र भवानी बक्स सिंह की नींद खुली तो वह माजरा जानने के लिए छत की तरफ भागे, लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे। विशाल का कहना है कि मामले की जानकारी मामा को दी गई है। शिकायत पुलिस को दी जाएगी। उधर रात लगभग 3.15 बजे बदमाश एक बांस के सहारे गांव निवासी ठेकेदार संतोष कुमार वर्मा के छत पर चढ़ गए और जीने की ग्रिल तथा दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
नवजात बच्चे के रोने के चलते जगी संतोष की बहन ज्योति वर्मा ने आहत भांप अपनी बुजुर्ग मां 62 वर्षीय धनपती को जगाया और गुहार लगा दी। इसके बाद संतोष भागकर छत पर पहुंचे तो बदमाश उसी बांस के सहारे नीचे उतर भागने लगे। संतोष ने नीचे उतर बदमाशों को दौड़ाया तो उनमें से एक ने फायर कर दिया। बाएं तरफ जांघ के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गए। फायरिंग की आवाज पर गांव के लोग एकत्र हो गए और जल निगम के घायल ठेकेदार 38 वर्षीय संतोष वर्मा पुत्र स्व उमाशंकर को भोर 4.55 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया।
मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद,एसएसपी राज करन नय्यर ने अस्पताल पहुंच हालचाल लिया है, अभी गोली नहीं निकल पाई है। पीड़ित के चाचा और शिकायतकर्ता हरिशंकर वर्मा ने बताया कि तीन बदमाश दरवाजे पर खड़े थे और तीन छत पर चढ़े हुए थे। पीछा करने पर बदमाशों ने भतीजे संतोष पर गोली चला दी। सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्र व थाना प्रभारी रतन शर्मा ने टीम के साथ जाँच-पड़ताल की है।
थाना प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि गोली से घायल संतोष वर्मा के चाचा हरिशंकर वर्मा की तहरीर पर पूराकलंदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी के प्रयास में गोली मार घायल करने के आरोप रिपोर्ट दर्ज की है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल की हालत खतरे से बाहर है।