रूदौली। विद्युत उपकेंद्र रूदौली अंतर्गत नगर रूदौली में गड़े बिजली के पोल जर्जर होकर हादसे का इंतजार कर रहे है। दिलचस्प बात यह है कि विभाग के जिम्मेदार ऐसे जर्जर पोलो को देखकर भी अनजान बने हुए है। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत के बाद भी विद्दुत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार नगर रूदौली के मोहल्ला कटरा में स्थित पुलिस चैकी किला के सामने गली में लगे बिजली के पोल पर से सैकड़ो उपभोक्ताओं को विभाग कनेक्शन दे रखे है लेकिन विधुत विभाग उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी जर्जर पोलो की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि पोल तक केबिल भी नहीं लगी है खुला तार गया है अगर यह पोल गिर गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।कटरा वार्ड के सभासद गुलाम अन्सारी ने बताया कि कई बार विधुत वितरण उपकेंद्र पर इस जर्जर पोल की शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी विधुत विभाग का कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया।अगर यह विधुत पोल गिर गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।अवर अभियंता विकास पाल से इस संबन्ध में पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मौका मुआयना करा लिया गया है ठेकेदार से बात भी हो चुकी है जल्द ही पोल बदला जायेगा।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli जर्जर विद्युत पोल हादसे का कर रहे इंतजार
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …