प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया ऐतराज, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। स्कूल कम्पोजिट ग्रांट एवं निः शुल्क यूनीफार्म वितरण में शासनादेश की धज्जियां उड़ाकर की जा रही मनमानी पर उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आडीटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने मानक के विपरीत घटिया क्वालिटी की स्वेटर सप्लाई करने वाली फर्म की जांच की भी मांग किया है।संगठन जिले के सभी विधायकों को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि देकर मामले की शासन से उच्च स्तरीय जांच कराने का अनुरोध करेगा।
शैक्षिक महासंघ संघ के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया उ. प्र. शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव से मिलकर उन्हें 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा ।जिसमें स्पष्ट आरोप लगाया कि सत्र 2019-20 में निःशुल्क स्वेटर की सप्लाई करने वाली फर्म ने बच्चों के स्वेटर वितरण में गड़बड़झाला किया है ,बच्चों को उनके साइज के अनुरूप स्वेटर नहीं उपलब्ध कराया गया और घटिया क्वालिटी के स्वेटर की सप्लाई हुई। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर फर्म के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को ठेकेदार बता कर कहा जा रहा है कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आया हूं, विद्यालयों से जबरिया ’बाला पेंटिंग’ के नाम पर कंपोजिट ग्रांट से 22400 रुपए का चेक कटवाया जा रहा है । शिक्षकों द्वारा कंपोजिट ग्रांट व्यय किए जाने हेतु निर्गत शासनादेश में इस मद में धनराशि नहीं होने की जानकारी देकर चेक काटने से इंकार करने पर मसौधा एवं सोहावल के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर दबाव डाला जा रहा है।इन अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कंपोजिट ग्रांट के दुरूपयोग को रोकने की मांग की है। निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण के लिए शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि, एक लाख से कम पर कोटेशन लेकर और एक लाख से अधिक व्यय होने पर टेंडर के द्वारा एसएमसी द्वारा क्रय समिति बनाकर कपड़ा खरीदा जाए तथा स्थानीय स्तर पर दर्जी द्वारा छात्र-छात्राओं की विद्यालय में नाप लेकर यूनिफार्म सिलाया जाए।मसौधा,पूरा,सोहावल,मया,रुदौली एवं नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा “छाबड़ा कलेक्शन“ तथा मिल्कीपुर, तारुन अमानीगंज, हैरिंगटन गंज बीकापुर,तथा मवयी में “काव्या कलेक्शन“ से यूनिफार्म खरीदने के लिए क्रय आदेश जारी करने को बाध्य किया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि शासनादेश के विपरीत ही कार्य करना है तो यूनीफार्म हेतु धनराशि विद्यालय प्रबंध समितियों से वापस लेकर जिले स्तर पर कोई व्यवस्था कर दी जाए जिससे शिक्षक इसकी जिम्मेदारी से मुक्त हो सके।जिला मंत्री अजीत कुमार सिंह ने कहां की जिले के समस्त विधायकों को उक्त प्रकरण संज्ञान में लाया जाएगा तथा शासन से उच्च स्तरीय जांच कराने का भी प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन देते समय जिला महामंत्री अजीत कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती एवं नगर अध्यक्ष योगेश्वर सिंह मौजूद रहे।