समारोहपूर्वक मनाया गया एआर एकेडमी का वार्षिकोत्सव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज।नगर क्षेत्र के ग्राम सभा काजीपुर गाडर में संचालित एआर एकेडमी इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया उसी के साथ ही मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर रिकॉर्डिंग डांस, कत्थक डांस नाटक, राजस्थानी डांस प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर सभी दर्शक भाव विभोर हो उठे। वहीं समारोह में बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें बच्चों के द्वारा अच्छे-अच्छे मॉडल बनाए गए जिसे देखकर मुख्य अतिथि ने बच्चों को शाबाशी देते हुए कहा कि परिश्रम ही आदमी को महान बनाता है कुछ ऐसा काम करो कि जग में नाम हो जाए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार वर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और साथ ही गोसाईगंज नगर व आसपास के जितने भी मीडिया कर्मी थे सभी को विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन एसपी वर्मा के द्वारा किया गया इस मौके पर दूर दराज से आए अभिभावक आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के अध्यापक तालुकदार सिंह राजकुमार वर्मा ग्राम प्रधान राजू पाल प्रधान प्रतिनिधि राणा रेडीमेड के साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक अध्यापिका प्राध्यापक एसके वर्मा विनोद कुमार निवेदिता शीवा बालाजी अमरजीत वर्मा राजकमल के साथ विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे अनमोल आदर्श अंश प्रीति तुषार पटेल संध्या तृप्ति गौरी श्रेयांश का दिव्यांशी साक्षी प्राची आदि बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा आते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya