पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
रुदौली । मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बालाघाट मजरे कसारी में रविवार को अपने भतीजे से अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ग्राम बालाघाट में रविवार को पांच वर्षीय बालक अपने घर के सामने खेल रहा था।उसका पिता खेत की तरफ गया था।इस दौरान मौका पाकर गांव निवासी तथा रिश्ते का चाचा उसे बहला फुसला कर गांव के बाहर एक झाडी में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा इस पर बालक ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसने बालक की पिटाई कर भाग निकला।घटना के बाद बालक रोता हुआ अपने घर पंहुचा और पिता को घटना की जानकारी दी।पिता ने मवई थाना पहुँच कर मिट्ठू लाल के विरुद्ध तहरीर दी।पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।सैदपुर चैकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने पुलिस कर्मियों के साथ ग्राम बहबरा मजरे सुनबा गांव के निकट आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी मिट्ठू लाल पुत्र रामा के विरुद्ध धारा 377 तथा पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।