केनरा बैंक के संयोजन में हो रहा आयोजन
अयोध्या। स्काउट भवन में सभी बैंकों ने केनरा बैंक के संयोजन में ‘‘ग्राहक सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व महा प्रबन्धक केनरा बैंक अंचल कार्यालय, लखनऊ उमेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम मेंं बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबन्धक निहार रंजन प्रधान, एल0डी0एम0 डी0के0 टण्डन, पी0एन0बी0 के उप महाप्रबन्धक रतन सिंह रोहिल, एस0बी0आई0 के उप महाप्रबन्धक मयूर तोलानी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के उप महा प्रबन्धक एस0के0 सिंह, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक परमेश्वर लाल पोद्यार जी भी मौजूद थे। मनोज कुमार मीना सहायक महा प्रबन्धक केनरा बैंक ने सभी विशिष्ट अतिथियों व सम्मानीय ग्राहकगणों का स्वागत व अभिनन्दन किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि केनरा बैंक ने बहुत ही कम समय में इस कार्यक्रम का आग़ाज सफलतापूर्वक किया। उन्होंने विशेषतौर पर केनरा बैंक की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन की बैंक को बधाई दी। उन्होंने सरकारी प्रायोजित ऋण को सफल तरीके से लागू करने पर जोर दिया। महा प्रबन्धक केनरा बैंक उमेश कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के पीछे सरकार की मंशा को विस्तृत रूप से जनता के बीच में बताया और समझाया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी बैंकों ने ़ऋण स्वीकृत पत्र जिलाधिकारी के हाथों से उनके लाभार्थियों को दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार शुक्ल मण्डल प्रबन्धक केनरा बैंक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप टण्डन रवि शूरी, संतोष कुमार वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी, संदीप कुमार, विवेक मिश्रा, संजय कुमार, निशान्त सिंह, विवेक अग्रवाल एवं शशिकान्त द्विवेदी का विशेष योगदान रहा। दो दिवसीय कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक है।