मुख्यमंत्री आवास के 88 लाभार्थियों को वितरित किया गया स्वीकृति पत्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रुदौली। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड रुदौली के 88 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों के बैंक खाते में तीन किश्तों में पैसों का भुगतान किया जाएगा। आवास का निर्माण लाभार्थी स्वयं कराएंगे।
रुदौली ब्लाक सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस अवसर विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के हिसाब से सभी का विकास कर रही है। अब गरीबों के सिर पर छत होगी, कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा एवं खुले आसमान के नीचे नहीं रहेगा। उंन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा प्रदेश की जो पीड़ित बस्तियां है ।जिनमे अति वृष्टि व दैवीय आपदा के नाते मकान नही है ।उनको 2019-2020 के बजट में प्रावधान करके विधानसभा क्षेत्र की दोनों ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में लगभग 175 मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किया है।उंन्होने कहा आगे भी पात्रो मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। वही डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का पैसा लाभार्थियों को तीन किश्तों में दिया जाएगा। लाभार्थियों को पहली किस्त 40 हजार रुपये, द्वितीय किस्त 70 हजार तीसरी क़िस्त में 10 हजार रुपये की दिया जाता है।वही एसडीएम विपिन सिंह ने कहा कि तीनों किस्तों के पैसे लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे। लाभार्थी किसी बिचौलिए के चक्कर में न पड़े।और आवास का मानक अनुसार निर्माण पूर्ण कराएं।इस अवसर पर प्रधान तेज तिवारी ,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,शैलेन्द्र बाबा पटेल, सुनील यादव,दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya