-विधायक रामचन्द्र यादव के प्रस्ताव पर होगा विशेष मरम्मतीकरण
रुदौली। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के प्रस्ताव पर रुदौली विधान सभा क्षेत्र की दो दर्जन सड़कों की सूरत बदलेगी। विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत रुदौली की इन सड़कों पर जल्द कार्य शुरू होना है। असल में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र पीडब्ल्यूडी के लिए पत्राचार किया था। जिसके संदर्भ में अवलोकन में यह स्वीकृत होने के साथ ही धन आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
इसमें जलालपुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य होना है।इसके अलावा शुक्लापुर -खिलौनी संपर्क मार्ग, अख्तियारपुर संपर्क मार्ग, भेलसर-रहीमगंज संपर्क मार्ग, पूरे पासी संपर्क मार्ग, फिरोजपुर मख्दूमी संपर्क मार्ग, हरिहर तिराहे से भरतपुर होते हुए सैदपुर संपर्क मार्ग, सेवढ़ारा संपर्क मार्ग, नूरपुर संपर्क मार्ग, कसारी संपर्क मार्ग, बरौली रोड से पूरे पठान संपर्क मार्ग, बहुबरा-कसारी रोड संपर्क मार्ग, दुल्लापुर-उमापुर संपर्क, पूरे लोधी संपर्क मार्ग,
एनएच 28 रानीमऊ चौराहा से धनिया बाई रानीमऊ बघौली संपर्क मार्ग, रुदौली बाजार से रसूलपुरनेवादा संपर्क संपर्क, जखोली मार्ग से कटघरा होते हुए नहर तक संपर्क मार्ग, रुदौली से सैदपुर संपर्क मार्ग, मुराई का पुरवा संपर्क मार्ग से कूढ़ा दतिया संपर्क मार्ग की स्वीकृति के साथ धन आवंटित हुआ है। इस योजना से विशेष मरम्मत कार्य होना है।