– प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम और एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड के शीघ्र खुलासा किए जाने हेतुनें जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों से गुहार लगाई। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपा कर हत्यारों का शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने कहा जांच में प्रगति है,असली अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस प्रशासन गंभीर है,हत्यारे जल्दी ही जेल में होंगे। कोई निर्दोष अकारण सजा न पा जाए, इसके लिए पूरी सावधानी वरती जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बीते 1जून को नगर के श्रीरामपुरम कालोनी में प्राथमिक विद्यालय असकरनपुर बीकापुर की सहायक अध्यापिका सुप्रिया वर्मा की अज्ञात लोगों द्वारा दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी थी। तभी से संगठन हत्या के खुलासा किए जाने के लिए सक्रिय है।
इस बाबत जिलाकार्यसमिति एवं ब्लाक इकाइयों की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चरणबद्ध अभियान के पहले चरण में आज ज्ञापन सौंपा गया।जिलामंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री रविन्द्र गौतम, समीर सिंह,संजय सिंह एवं पवन गुप्ता भी शामिल थे।