सीओ ने ग्रामीणों को कराया पुलिस सुरक्षा का एहसास

रुदौली। कोतवाली क्षेत्र के टांडा खुलासा गांव में गुरुवार को सीओ डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने जन चौपाल लगाकर आम आवाम से शांति व्यवस्था ,आपसी भाई चारा व सौहार्द बनाये रखने की अपील की।सीओ ने ग्राम वासियों को पुलिस सुरक्षा का पूर्ण एहसास कराते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक,ट्विटर,वाट्सएप,इन्सटाग्राम,हाईक आदि पर किसी भी प्रकार के धार्मिक,साम्प्रदायिक, भ्रामक,असत्य आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक फोटो,वीडियो,मैसेज को पोस्ट,लाइक,शेयर न करें अन्यथा अफवाह फैलाने या धार्मिक,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे लोगो के विरूद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी व सूचना एक्ट की उचित धाराओँ में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।उसके विरुद्ध ऱा0सु0का0 तक की कार्यवाही भी की जा सकती है।इस मौके पर कोतवाल विश्वनाथ यादव ,एसआई गुलाम रसूल के अलावा गांव के रूपदोनों समुदायों के लोग काफी तादाद में मौजूद रहे।