समिति पदाधिकारियों के पूजन अर्चन के बाद विसर्जन घाट का निर्माण शुरू
अयोध्या। आप सभी पूरी तन्मयता से माँ दुर्गा और प्रभु श्रीराम का कार्य निष्ठा पूर्वक करें। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आयेगी। आप लोग पूरे नगर को अबीर गुलाल की जगह फूलों से नगर को सजाकर एक अच्छे उत्सव का वातावरण बनावे उक्त उदगार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आगे कहा कि आप सभी उत्सव को सुन्दर व व्यवस्थित बनाने में जुट जाये समय कम है और कार्य ज्यादा है। आप सभी अपने-अपने पण्डालों पर सुरक्षा व मनचलों पर निगरानी हेतु अपने-अपने समितियों की शक्ति वाहिनी की टीम अवश्य लगाये। श्रद्धालुओं को श्रद्धा व सुविधा पूर्वक माँ के दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान मत दें। बैठक का संचालन करते हुये केन्द्रीय समिति के सामान्य प्रशासन प्रभारी केशव बिगुलर ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना अथवा दुर्घटना की स्थिति में पहले केन्द्रीय समिति के जिम्मेदार लोगों से बात करने के पश्चात ही किसी बात का भरोसा करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल न दें। यह त्योहार हम सब का है इसे हम सब सुन्दर एवं अच्छे ढंग से मनावें। केन्द्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल ने बताया कि बैठक प्रारम्भ होने के पूर्व केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं साकेत कल्याण परिषद नाका चुन्गी के वरिष्ठ पदाधिकारी अध्यक्ष अवधेश तिवारी व मंचस्थ पदाधिकारियों ने माँ दुर्गा के चित्र पर मार्ल्यापण के पश्चात उसके सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डॉ0 शैलेन्द विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक में प्रमोद जायसवाल, जे0एन0 चतुर्वेदी, तारकेश्वर शर्मा, साकेत किशोर, राजेश गौड़ पार्षद, अजय विश्वकर्मा, अखिलेश पाठक, दीपक गौतम, पवन निषाद, रोहिताश्वचन्द्र राजू, बजरंगी साहू, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अमित कनौजिया, राजू जायसवाल, विशाल गुप्ता, सिद्धार्थ महान, अंकुश गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, विनोद जायसवाल, दीपक जायसवाल, अवधेश अग्रहरि, रवीन्द्र यादव, सुनील मौर्या, गुड्डू सिंह, राधेश्याम यादव, रविकान्त आर्य, अश्विनी सिंह व रामजी तिवारी आदि तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहें। प्रवक्ता के अनुसार ‘या देवी सर्वभूतेषु शान्ति रूपेण सॅंस्थिता नमस्तयै-नमस्तयै-नमस्तयै नमोः नमः’ के भाव को लेकर केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति,साकेत के पदाधिकारीगण प्रातः निर्मलीकुण्ड पहुंचे जहां विसर्जन घाट प्रभारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पंकज सिंह, पंकज सेठ, रन्जीत शर्मा, सुनील कृष्ण गौतम, समित साहू, संदीप यादव, उमेश यादव, प्रदीप यादव तथा केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने निर्मली कुण्ड पर माँ दुर्गा एवं माँ सरयू से जनपद के इस महाउत्सव को सकुशल उत्सव को सम्पन्न कराने हेतु निर्मली कुण्ड के किनारे बैठकर पुरोहित द्वारा मां दुर्गा की पूजन अर्चन के पश्चात् विसर्जन घाट का निर्माण कार्य बाढ़ कार्य खण्ड विभाग के अभियन्ताओ के नेतृत्व में विभागीय लोगों द्वारा प्रारम्भ कराया गया। अन्त में प्रसाद वितरण के पश्चात कार्य सम्पन्न हुआ।