भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

गोसाईगंज कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक

गोसाईगंज। होली के पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी के चलते गोसाईगंज कोतवाली मैं रविवार को पीस कमेटी की मीटिंग हुई।जिसमें अपर जिलाधिकारी संतोष सिंह एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह सीओ सदर डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव बिजली विभाग के जेई हिम्मत सिंह थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र के मौजूदगी में थाना क्षेत्र के सभी समुदायों के संभ्रान्त व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।अधिकारियों ने होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की साथ ही लोगों को आश्वस्त भी किया कि खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए ईओ सदर धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इसे मिलकर उत्साह पूर्वक मनाएं। त्योहार में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ सदर ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि डीजे साउंड पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र ने त्योहार को परंपरागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि कहीं भी होलिका दहन के स्थान पर समस्या उत्पन्न हो रही हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।उसका समय रहते निस्तारण किया जाएगा।होली का पर्व आपसी सौहार्द्र के साथ मनाया जाय। होली पर मादक पदार्थ खाने व बेचने की सूचना से पुलिस को अवगत कराया जाय।उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द्र बिगाडने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।बैठक मे उपस्थित प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों ने आग्रह किया कि पर्व के नाम पर अराजकता फैलाने वाले की सूचना हर हालत मे पुलिस को महैया कराया जाय।बैठक मे उपस्थित लोगों ने अपने आस पास की समस्याओं से भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद कसौधन समाजसेवी हनुमान सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग सपा नेता प्रदीप त्रिपाठी बसपा नेता दिलीप कुमार विमल अहमद कुरेशी इकबाल हुसैन सभासद प्रशांत सर्वेश कुमार मोनूू अशोक चौरसिया कल्लू कुरेशी राम सुभावन भारती दिनेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya