अयोध्या। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अयोध्या इकाई द्वारा नगर में पहली बार कैंसर संबंधित सभी जांचे निःशुल्क अपोलो हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा आगामी एक व दो अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट वजीरगंज में कैंसर बैन में कराया जाएगा। उपरोक्त जानकारी संगठन के सचिव अमित सिंघल व जिले के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में कही। मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि निःशुल्क कैंसर चेकअप कैंप मंडल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है दूसरे ऐसी बीमारी की जांच के लिए जिले में डॉक्टरों व जांच में प्रयोग की जाने वाली मशीनों की उपलब्धता भी नही है उन्होंने बताया कि ऐसी जांच में काफी खर्च जांचकर्ताओं को उठाना पड़ता है जिससे जांचकर्ता पीछे हट जाते हैं। संस्था के सचिव अमित सिंघल ने बताया कैम्प में ग्लूकोमीटर, ब्लड प्रेशर,पी एस ए, मैमोग्राफी, एंडोस्कोपी, सीईए,डेंटल चेकअप,पैप स्मीयर बेंच आदि चेकअप आयोजित किये जा रहे हैं। श्री सिंघल ने बताया कि इस कैम्प के मुख्य अतिथि मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव होंगें।
अपोलो हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा की जायेगी कैंसर जांच
5