-उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने दी बधाई
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का छात्र अनूप कुमार ने महाराष्ट्र के शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन स्पर्धा के 55 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को पहला कांस्य पदक दिलाया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने खिलाड़ी अनूप कुमार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। खिलाडियों को हर सुविधा मुहैया कराई जायेगी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाडी को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुश्ती पहलवानों से अभी और पदकों की उम्मीद है।
विजेता खिलाड़ी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह,महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ. पूनम जोशी, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।