अयोध्या। बुधवार को नए सीनियर पोस्टमास्टर अयोध्या प्रधान डाकघर का कार्यभार अनुज कुमार सिंह ने ग्रहण किया। श्री सिंह इससे पूर्व सहायक निदेशक, परिमण्डलीय कार्यालय लखनऊ, सहायक अधीक्षक दक्षिणी लखनऊ तथा आर एम एस लखनऊ के पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है श्री सिंह चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ कार्यालय में सहायक निदेशक भवन के पद से अयोध्या प्रधान डाकघर का प्रभार सम्भाला है। श्री सिंह ने तत्कालीन सीनियर पोस्टमास्टर राजेश कुमार के लखनऊ जीपीओ स्थानांतरण हो जाने से उन्हें भारमुक्त करके पद पर कार्य सम्भाला है ।
सीनियर पोस्टमास्टर श्री सिंह ने कहा कि डाक सेवा जन सेवा के तहत डाक विभाग की सभी सेवाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुँचाने की प्राथमिकता रहेगी एवं विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के मदद से इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शतत प्रयास आज से करेंगे । तत्कालीन सीनियर पोस्टमास्टर राजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर नये सीनियर पोस्टमास्टर स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया ।