ग्राम सभा सिठौली में मलेरिया रोधी माह का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 30 जून तक मनाया जाएगा मलेरिया रोधी माह

अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अंतर्गत ग्राम सिठौली में वेक्टर जनित रोगों से संबंधित मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया एवं दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन प्रधान शिवशरण यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की गई द्य इस बैठक में राजेश कुमार मलेरिया निरीक्षक ने बताया कि “हर रविवार मच्छर पर वार’’ के तहत घर में पड़े निश प्रयोजन बर्तनों में पानी इकट्ठा ना होने दें घर के आसपास जलभराव ना होने दें पूरी बांह के कपड़े पहने हमेशा मच्छरदानी लगा कर सोये , जिससे मलेरिया एवं अन्य रोगों से बचा जा सके।

सीएचओ रूदौली आरती सिंह ने बताया कोविड-19 जांच अधिक से अधिक कराएं एवं जब भी कोरोना टीकाकरण का आयोजन हो तो अधिक लोग टीका लगवाएं। यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से मास्क लगाकर निकले। अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ में जाने से बचें साथ ही यह भी अवगत कराया कि मलेरिया में तेज सिर दर्द , उल्टी होना , ठंड लगकर तेज बुखार आना, हाथ पैरों में ऐंठन, थकान कमजोरी एवं घबराहट का होना आदि लक्षण दिखाई देने पर शीध्र अति शीध्र मलेरिया की जांच कराएं, यदि मलेरिया धनात्मक पाया जाता है तो उसका आवश्यक उपचार सुनिश्चित कराएं ।

बैठक में मलेरिया इन्स्पेटर संतोष तिवारी ने बताया कि खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथो को आवश्यक रूप से अच्छी तरह धुले द्य इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवशरण यादव ने विभाग को जनहित कार्य हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन दिया , तथा निर्देशित किया कि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित करा कर इसमें कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत करें द्य बैठक के उपरांत एलटी अनूप वर्मा द्वारा गांव के लोगों के रक्त की 35 नमूने लेकर रक्त पट्टिका बनाकर मलेरिया की जांच की गई। जिसमें मलेरिया का कोई भी रोगी धनात्मक नहीं पाया गया।

इसे भी पढ़े  जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान

उक्त बैठक में मलेरिया इन्स्पेटर संतोष तिवारी , राजेश कुमार मलेरिया निरीक्षक , नितिन नैयर प्रतिभा यादव एएनएम् , श्रीमती सावित्री कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संतोष कुमारी आशा बहू एवं अन्य ग्रामवासी एवं बच्चे आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व दिनांक 9 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मया बाजार के अंतर्गत ग्राम रामपुर मया में ; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मेवई में अंतर्गत ग्राम रानीमऊ की दिनांक 11 जून तथा दिनांक 14 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर अंतर्गत ग्राम रामपुर भगन में एवं दिनांक 16 जून 2021 को नगरीय क्षेत्र के नारी निकेतन में मलेरिया रोधी माह जून 2021 सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा चुका है ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya