फैजाबाद। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अन्तगर्त संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए कन्धारी बाजार, सुभाष चंद्र बोस,एवं अंगूरीबाग वार्ड तथा अयोध्या के विभीषण कुंड के विभिन्न मोहल्लों में फाइलेरिया अधिष्ठान के कार्मिकों द्वारा लार्वानिरोधक छिड़काव एवं नगरनिगम के कार्मिकों द्वारा सफाई का कार्य कराया गया। फाइलेरिया निरीक्षक आर्येन्द्र कुमार दुबे, सत्य प्रकाश मौर्य एवं दीपक तिवारी द्वारा अपने वरिष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ छिड़काव कार्य संम्पन्न कराया गया। फैजाबाद के तीनों वार्ड में फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, डी0के0 श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ मे पार्षदगण भी रहे।
मच्छर जनित रोगों से निजात के लिए कराया लार्वा निरोधक छिड़काव
53