किशोरी दिवस पर मवई ब्लाक प्रमुख ने किया निरीक्षण
मवई । किशोरी दिवस के अवसर पर बुधवार को मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने ब्लाक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों व सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र सहित सीडीपीओ कार्यालय में भी अनियमितता पाए जाने पर काफी नाराज दिखाई दिए।निरीक्षण में ब्लाक प्रमुख को एक आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लटकता मिला तो दूसरा केंद्र सहायिका के सहारे ही चलता मिला।आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ताहाल देख ब्लाक प्रमुख सीडीपीओ कार्यालय पहुचे तो गन्दगी का अंबार देख भड़क गए और मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।
बता दे की बुधवार को मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी सबसे पहले पूरे मुरली पहुचे जहां केंद्र पर ताला लटकता मिला।पता चला कि यहाँ की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुकसाना बेगम बहुत कम ही केंद्र पर आती है।उसके बाद नूरपुर ग्राम सभा के दमगड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर सहायिका तो मौजूद मिली कार्यकत्री संगीता देवी नदारद मिली।इसके अलावा श्री तिवारी सीडीपीओ कार्यालय मवई पहुचे।ब्लाक प्रमुख के तेवर देख कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए।कार्यालय स्टाप के बारे में जानकारी ली तो पता चला मौके पर केवल चार कर्मचारी ही मौजूद है।जबकि यहां कुल छः सुपरवाइजर ,एक बाबू व एक पद सीडीपीओ का लेकिन सीडीपीओ का चार्ज सुपरवाइजर अमिता वर्मा के पास हैं।पता चला सीडीपीओ सरिता सचान अवकाश पर हैं जबकि एक पद रिक्त है।कार्यालय में धूल व गंदगी देख कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सरकारी योजनाये धरातल पर दिखाई देनी चाहिए कागजों पर नही। प्रभारी सीडीपीओ अमिता वर्मा ने बताया कि गैर हाजिर कर्मचारीयो को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।