-बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं
अयोध्या। शहर के दिल्ली दरवाजा स्थित राज शिशु प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राम राज्य की झांकी में हनुमान बने आरव कुमार ने राम नाम की धुन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मोबाइल के दुष्परिणामों को देखते हुए जागरूकता के लिए नैतिक कुमार, आयुष, अनमोल कुमार ने प्रस्तुति दी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी जोर देते हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं बल्कि यह जीवन के हर पहलू को समझने और अपनाने का नाम है विद्यालय बच्चों को अच्छे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहा है शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं कि बच्चों को न केवल पढ़ाया बल्कि उनके चरित्र निर्माण में भी योगदान दिया। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार की दिशा में काम कर रही है ताकि हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने सपनों को साकार कर सकें।कार्यक्रम के समापन पर अयोध्या विधायक ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
आयोजन को लेकर विद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय गर्ग,प्रधानाचार्य संतोष गर्ग ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान वंशिका गुप्ता, मोहम्मद हसन, ज्योति शर्मा, ज्योति यादव आदि मौजूद रहे