दो दिवसीय उर्स में उमड़ा आस्था का सैलाब
अयोध्या। पैगम्बर हज़रत शीश अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ सोमवार को परम्परागत तरीके से शुरू हो गया। इस दो दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर देश व आस पास के जनपदों से आए बड़ी संख्या में अक़ीदत मंदो ने शिरकत की। गौरतलब है कि अयोध्या क्षेत्र के मणिपर्वत रोड स्थित पैगम्बर हज़रत शीश अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स पाक अरबी महीने के रजब महीने की 5,6 तारीख को मनाया जाता है । उर्स के मौके पर दरगाह के खादिम सैय्यद हेलाल अहमद ने बताया कि अयोध्या की सरजमीं पर नबी की मजार होना इस बात का सुबूत है कि अयोध्या एक पवित्र स्थान है। वंही ज्यादा नशीन मौलाना सैयद मोहम्मद आसिफ फिरदोसी ने बताया कि पैगंबर हजरत शीश अलैहिस्सलाम के दो दिवसीय सालाना उर्स के दौरान सोमवार को कुरआन ख्वानी,लंगरे रसूल, जश्ने ईद मीलादुन्नबी के अलावा कुल शरीफ का आयोजन किया गया है। जबकि उसके दूसरे और अंतिम दिन यानी मंगलवार को सुबह बाद नमाज फज्र कुरान ख्वानी, ग़ुस्ल मज़ार शरीफ के अलावा जश्ने ईद मिलादुन्नबी व नातिया मुशायरा का आयोजन होगा जिसमें हैदराबाद से आए सैय्यद फुरकान अहमद द्वारा डफ की धुन पर नाते पाक सुनाई जाएगी। सैय्यद आसिफ ने ये भी बताया कि इस मौके पर महिलाओं के लिए परदे का भी। इंतज़ाम है और लंगर भी पुरे दिन जारी रहेगा। इस मौके पर लखनऊ से आए क़ारी ताहिर साहब, मौलाना सैय्यद मोहम्मद गौस मौलाना मुश्ताक़ अहमद के अलावा अन्य उल्माए किराम व शायर हज़रात सहित बड़ी संख्या में ज़ायरीन मौजूद रहे।