-समाजसेवी राजन पाण्डेय ने बेटे के लिए किया जनसम्पर्क
अयोध्या। मिल्कीपुर चतुर्थ जिला पंचायत सीट से इसबार समाजसेवी राजन पाण्डेय के पुत्र अंकित पाण्डेय चुनाव लड़ेंगे। जिला पंचायत मिल्कीपुर चतुर्थ अंतर्गत आने वाली लगभग दो दर्जन ग्राम सभाओं में जाकर के जिला पंचायत चुनाव के लिए समाजसेवी राजन पांडे ने अपने बेटे अंकित पांडे के लिए अपने बड़े बुजुर्गोंसे आशीर्वाद मांगा और उन्हें भरोसा दिलाया कि आप के विश्वास के साथ शत-प्रतिशत खरा उतरूंगा यदि आप सभी भाइयों ने विश्वास की मुहर मेरे ऊपर लगाई तो किसी भी सूरत में आप सबका सर नहीं झुकने पाएगा मेरा मकसद जिला पंचायत से ताकत प्राप्त करना है ना कि पैसा कमाना जो भी काम होगा सम्मानित भाइयों के लिए होगा और जनता के लिए होगा यह भरोसा रखिए गा जो भी काम करेंगे इमानदारी पूर्वक करेंगे मेरे किसी भी काम से आप सभी सम्मानित भाइयों का सर नहीं झुकने पाएगा।
उन्होनें कहा कि जैसे अमानीगंज चतुर्थ के भाइयों ने फैजाबाद जिले में इतिहास बना दिया इतना वोट दिया मैं अपेक्षा करता हूं कि मिल्कीपुर चतुर्थ के हमारे हिंदू मुस्लिम भाई एक होकर के जो प्रत्याशी आपके सामने हैं उनका भूत और भविष्य का इतिहास खंगाल करके निर्णय लीजिएगा जात-पात से ऊपर उठकर के भेदभाव से ऊपर उठकर के यदि प्रत्याशी पूरे जिले में जहां भी अच्छे हैं उनकी मदद करिए।