फैजाबाद। इलाहाबाद से गोण्डा जा रही रोडवेज बस भोर लगभग तीन बजे पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में तीन दर्जन यात्री घायल हुए हैं जिनमें से गम्भीर रूप से घायल दो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया है।
इलाहाबाद से रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गोण्डा जा रही थी। सुबह लगभग 3 बजे पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास जैसे ही बस पहुंची चालक को झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना की सूचना पाकर पूराकलन्दर व जिला मुख्यालय की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। ज्यादातर यात्री बहराईच, इलाहाबाद, नेपालगंज के सवार थे। गम्भीर रूप से घायलों में रेहान अहमद पुत्र मो. शफी निवासी गायघाट जनपद बहराइच, सत्यम अवस्थी पुत्र अनिल अवस्थी निवासी नानपारा बहराइच, पंकज मिश्रा पुत्र हरिद्वार प्रसाद मिश्रा निवासी खरगूपुर गोण्डा, दीपक तिवारी पुत्र बच्छ राज तिवारी, बच्छराज तिवारी पुत्र तुलसीराम तिवारी निवासीगण राजापुर जनपद इलाहाबाद, संतोष सोनी पुत्र दशरथ लाल सोनी, अनुज सोनी पुत्र दशरथ लाल, सोनू सोनी पुत्र संतोष सोनी निवासीगण मकनपुर पिपरी इलाहाबाद तहसीन अहमद पुत्र जहूर अहमद निवासी कीटगंज इलाहाबाद, हीरालाल पुत्र सहदेव निवासी कमदीपुर झूसी इलाहाबाद, मासूक अली पुत्र अमीर हसन निवासी कमदीपुर झूसी इलाहाबाद, ओम प्रकाश पता अज्ञात, यमुना पुत्र विजय कुमार निवासी सीतापुर नेपालगंज का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर जने की अनुमति दे दी गयी।
अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, तीन दर्जन घायल दो गंभीर
23