अनी ग्रुप को मिला मल्टीनेशनल कंपनी का श्रेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अनी मोबाइल में लेटेस्ट तकनीकी का होगा प्रयोग, चाइना की कम्पनी से किया टाइअप

मिल्कीपुर। अनी ग्रुप कम्पनी एवं अनी बुलियन एंड इंडस्ट्रीज ने हांगकांग गवर्मेन्ट में पंजिकृत होकर एक मल्टी नेशन कम्पनी (एमएनसी) बनने के साथ ही साथ चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी एसजेसी कम्पनी के साथ मोबाइल के व्यापार को विश्वस्तरीय स्तर पर करने के लिए टाईअप भी किया दोनो कंपनियों ने एमओयू साइन किया जिसमें अनी की 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी अनी मोबाइल के इस कदम से अब विदेश की कम्पनी इण्डिया में अपने मोबाइल तैयार करके सरकार की मेक इन इण्डिया के मिशन को जहाँ आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी वही देश वासियों को विश्वस्तरीय मोबाइल अब कम कीमत पर मेड इन इंडिया के साथ मिलेंगें।
आपको बताते चलें कि अनी ग्रुप ने व्यापारिक शुरुआत वर्ष 2010 में गोल्ड सप्लाई के व्यापार के साथ शुरू किया व्यापार को विभिन्न क्षेत्रों में जैसे ब्रोकिंग हाउस रियल इस्टेट एफएमसीजी उत्पाद इलेक्ट्रॉनिक गुड्स आदि के व्यापार को बढ़ाते हुए 2017 में अनी ने मोबाइल के कारोबार की शुरुआत उस दौर में किया जिस दौर में देश की तमाम नामीगिरामी कंपनियां जहां मार्केट से बाहर हो रही थी वहीं अनी मोबाइल अपने कारोबार की शुरुआत कर रहा था जहाँ पिछले 3 से 4 वर्षों के अन्दर देश की तमाम मोबाइल कंपनियों ने अपने हाथ मार्केट से पीछे खींच लिए है वहीं अनी ने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल किया।
अब अनी चीन की मोबाइल कंपनी के साथ संयुक्त व्यापार करते हुए अपने मोबाइल कारोबार को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तैयारी कर लिया है अनी ग्रुप के सीएमडी अजीत गुप्ता जी ने बताया कि अनी देश वासियों को विश्वस्तरीय स्मार्ट फोन बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए ही चीन के साथ संयुक्त व्यापार शुरू किया है।
चीन से आये हुए अधिकारियों ने भी इस बात का भरोसाा दिलाया कि अनी मोबाइल में सबसे लेटेस्ट तकनीकी का ही प्रयोग किया जायेगा प्रोग्राम का संचालन अनी डिजिटल के डायरेक्टर मनीष कौशिक ने किया उक्त अवसर पर अनी ग्रुप और अनी मोबाइल के देश भर के तमाम डिस्ट्रीब्यूटर और अन्य साथी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya