-उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
मिल्कीपुर। कुमारगंज क्षेत्र में पोंजी कंपनी बनाकर लोगों के अरबों रुपए ठगने वाले फ्रॉड कंपनी के एमडी अजीत गुप्ता की अब तक 24 करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है। ज्ञात हो कि कुमारगंज निवासी अजीत गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता ने वर्ष 2003 में पोंजी कंपनी अनी बुलियन बनाकर लोगों का धन दोगुना करने का झांसा देकर लगभग 10 वर्षों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी शाखाएं खोल कर जनता के अरबों रुपए जमा करा कर रातों-रात फरार हो गई।
कंपनी फरार होने के बाद से निवेशक अपना पैसा पाने के लिए काफी प्रयास किए जिसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पोंजी कंपनी के एमडी एवं डायरेक्टरों के विरुद्ध लगभग ढाई दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत किए गए जिसमें समय-समय पर पुलिस ने यूपी गैंगेस्टर की कार्यवाही के तहत उनकी संपत्तियों को कुर्क किया है।
अब तक ग्रुप की गई संपत्तियों में एक बस तथा लखनऊ स्थित 12 फ्लैट जिसकी अनुमानित लागत 20 करोड़ 55 लाख तथा लखनऊ स्थित एक दुकान जिसकी लागत तीन करोड़, कुमारगंज बाजार स्थित एक दुकान में 31 लाख 44 हजार रुपए के सीलिंग फैन तथा तथा 1 अक्टूबर 2022 को कुमारगंज तथा खंडासा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चांदनी चौक दिल्ली स्थित एक दुकान जिसकी लागत लगभग 95 लाख को सील किया। इस प्रकार अब तक पुलिस टीम ने पोंजी कंपनी अनी बुलियन/आई विजन कि लगभग 240000000 करोड़ की संपत्ति सील कर चुकी है। इस संबंध में फ्रॉड कंपनी अनी बुलियन से संबंधित मुकदमों के विवेचक थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी भी कंपनी के एमडी अजीत कुमार गुप्ता वह तथाकथित डायरेक्टरों के विरुद्ध यूपी गंगस्टर के तहत उनकी संपत्तियों के कुर्क की कार्यवाही जारी रहेगी ।