मिल्कीपुर। अनी बुलियन के सीएमडी अजीत गुप्ता ने अपने कंपनी के सभी सहयोगियों और स्टाफ के साथ अनी बुलियन एंड इंडस्ट्रीज की इंडस्ट्रियल एरिया जगदीशपुर स्थित अपनी फैक्ट्री पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे पूर्वांचल और आस पास में कार्यरत सभी सहयोगियों, मोबाइल सेल्लिंग टीम, अगरबत्ती टीम, गोल्ड और सिल्वर के क्षेत्र में कार्य करने वाली टीम के साथ ही साथ अनी ग्रुप का प्रचार प्रसार और ब्रान्डिंग करने वाली टीम के ज्यादातर सदस्य और कार्यकर्ताओं को अनी मोबाइल और अन्य व्यापारिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपना गुल्लक डॉट कॉम जो कि पूरे पूर्वांचल में अपने 100 रिटेल काउन्टर के साथ कार्य कर रहा है उसकी कार्य शैली और व्यापारिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने अनी ग्रुप की भविष्य में शुरू होने वाले कई व्यापार जैसे क्षेत्र में आभूषण के कई रिटेल काउन्टर आम आदमी के जीवन मे उपयोग होने वाली तमाम दैनिक उपयोग की बस्तुओं का निर्माण और उनकी मार्केटिंग का कार्य कैसे किया जायेगा उससे भी सभी सदस्यों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी के मार्केटिंग डायरेक्टर अजय उपाध्याय ने किया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में लखनऊ जोन के जोनल मैनेजर संतोष गुप्ता ने कुमारगंज जोन के जोनल मैनेजर अंजनी कौशल ने और कुमारगंज रीजन के रीजनल मैनेजर कन्हैया कौशल ने कई गीत फगुआ और कविता सुनाकर लोगों को मोहित किया और लोग गीत संगीत पर थिरकते हुए फूल गुलाल और अबीर से होली खेलकर होली की खुशियों को आपस में साझा किया।
इस अवसर पर संस्था के तमाम अधिकारी और सदस्य जैसे मीडिया प्रभारी अनिल मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, शिव कुमार गोस्वामी, विमलेश मिश्रा ,जय प्रकाश उपाध्याय, अरुण गोस्वामी, ज्ञान चन्द्र कौशल ,गौरव मिश्र, जयप्रकाश सिंह, राम लल्लन जायसवाल, मनोज चैरसिया, अंशुमान सिंह ,सरोज मिश्रा आदि सदस्य मौजूद रहे।
अनी बुलियन ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन
29
previous post