अधिकारियों का मान मनौअल काम नहीं आया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जाम खुलवाया
गोसाईगंज। शुक्रवार की शाम चार दिन पहले गायब युवक की लाश के मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध मृत युवक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विल्हरघाट तिराहे के पास अयोध्या अम्बेडकरनगर मार्ग को घंटो जाम कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूरा बाजार चौकी से भगा दिया। जिस पर लोग आक्रोशित हो गये। मामले की नजाकत देखते हुए एसडीएम बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी, सीओ सदर आर के चतुर्वेदी,एसएचओ महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय, कोतवालअयोध्या,एसएसआई गोसाईगंज, महिला थाना एसएचओ रिकाबगंज ,थाना तारून सहित भारी संख्या पुलिस फ़ोर्स पहुंची और मानमनौव्वल का दौर शुरू हो गया।प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।
अधिकारियों ने समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो हल्का बल प्रयोग करके तीन घंटे बाद जाम खुलवाया गया। जाम दोनों तरफ लगभग तीन किलोमीटर तक लगा था। समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर नहीं हो पाई थी।मालूम हो कि शुक्रवार की शाम को थाना महाराजगंज पुलिस चौकी क्षेत्र पूरा बाजार इलाके के मडना गाँव निवासी रामू राजभर 32 वर्ष पुत्र बाबूराम राजभर की लाश रामपुर पुवारी में पानी में मिली थी। रामू राजभर चार दिन पहले घर से गायब था। मृतक की पत्नी गीता का आरोप है कि पुलिस ने उनकी न सुनी और चौकी पूरा बाजार से भगा दिया गया।