प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) केंद्र निर्धारित में की गई लापरवाही जताया रोष

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके जिलों में ना होकर 100 से 200 किमी दूर अन्य जिलों में बनाए गए हैं

अयोध्या। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया की अयोध्या कमेटी बैठक के माध्यम से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा केंद्र निर्धारित करने में की गई लापरवाही पर कड़ा रोष व्यक्त करती है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 15 अक्तूबर से होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होते ही पता चला कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके जिलों में ना होकर 100 से 200 किमी दूर अन्य जिलों में बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा में लगभग 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं जिन्हें परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में जाने में अच्छी-खासी कठिनाई होने वाली है। आयोग की असंवेदनशीलता की हद तो ये है की छात्राओं के भी परीक्षा केंद्र सुदूर जिलों में बनाए गए हैं।

इस मौके पर जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा की पिछले साल ग्राम विकास अधिकारी के परीक्षा में करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए और इस परीक्षा के दौरान व्याप्त समस्याएं जग जाहिर हैं। पूरे प्रदेश के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, तथा सार्वजनिक स्थलों के बाहर, होटल और धर्मशालाओं के अंदर की भीड़ हम सबने देखी। आगामी पेट की परीक्षा जिसमें करीब 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होने हैं

संगठन के प्रदेश महासचिव विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों को इस तरह तय किया गया है कि मानों किसी के द्वारा जान बूझ कर तथा जल्दी काम खत्म करने के लिए जहां मन किया वहीं सेंटर भेज दिया गया हो। परीक्षा केंद्र निर्धारण में न दूरी का ख्याल रखा गया है ना ही अभ्यर्थियों को होने वाली असुविधा का। सबसे हैरतअंगेज बात तो ये है कि इस बार छात्राएं, जिनका परीक्षा केंद्र हमेशा उनके गृह जनपद में होता रहा है, उनका भी सेंटर दूर-दराज के जिलों में बनाया गया है। उदाहरण के लिए सुलतानपुर की कुछ छात्राओं का परीक्षा केंद्र सीतापुर तथा इलाहाबाद के परीक्षा केंद्र कानपुर बना दिया गया है। ऐसे में छात्राओं का ना सिर्फ आने जाने में दिक्कत होगी बल्कि वहां रहने से जुड़ी अन्य समस्याएं भी पेश आने वाली हैं।

इसे भी पढ़े  भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से प्रहार कर की हत्या

इस मौके पर संगठन के नेता बालकिशन यादव ने कहा की इन सबके पीछे का कारण नकल को रोकने का प्रयास बताया जा रहा। परंतु हम सभी को पता है कि परीक्षाओं में नकल कराने के लिए नकल माफिया और प्रशासनिक लोगों की मिलीभगत होती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ने सरकार से मांग की है कि छात्राओं का परीक्षा केन्द्र उनके गृह जनपद में ही निर्धारित किया जाए; परीक्षा की तिथि, उसके एक दिन पूर्व और बाद में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जाएं; प्रवेश पत्र के आधार पर सभी सरकारी वाहनों में किराया निःशुल्क किया जाए; सभी मुख्य मार्गों पर परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जाएं; तथा परीक्षा से एक दिन पूर्व, एक दिन पश्चात और परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के आधार पर रेल का किराया मुफ़्त किया जाय और परीक्षाकेंद्र ना बदलने की स्थिति में दूसरे जिलों और शहरों में छात्राओं के आवास, भोजन, और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya