घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी आगनबाड़ी कार्यकत्रियां
रूदौली । मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रुदौली ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व तहसीलदार शिवप्रसाद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।यह रैली ब्लाक रुदौली से चलकर भेलसर चैराहा होते हुए तहसील रुदौली में समाप्त हुई । रैली लोगों को मतदान का महत्व बताने के साथ साथ लोगों को हरहाल में वोटिंग करने के लिए प्रेरित कर रही थी। रैली में शामिल आंगनबाडी कार्यकत्रियां वोटिंग करने का संदेश देते हुए चल रही थी। एसडीएम ज्योति सिंह ने कार्यकत्रियों से कहा कि घर -घर दस्तक देकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को खास तौर से महिलाओं को एकत्र कर उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया जाए। सीडीपीओ सिद्धि धात्री पांडेय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका घर-घर जाकर महिलाओं को खासतौर से जागरूक करेगी। इससे पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विकासखण्ड के कैम्पस में सुंदर रंगोली भी बनाई जिसकी तारीफ एडीएम ने करते हुए रंगोली बनाने वाली कार्यकत्री अनीता श्रीवास्तव ,मंजूदेवी,रिंकुन वर्मा ,नीलम शर्मा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ,ब्लाक समन्वयक दुर्गेश दुबे ,धर्मेंद्र मिश्रा , पोषण सखी निधि सिंह ,आशिया खातून ,मीरा वर्मा,रंजना श्रीवास्तव ,नीलम वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।