अयोध्या। मंगलवार को दोपहर बाद जिला अस्पताल में ड्यूटी कर वापस अपने आवास जा रहे चिकित्सक को फतेहगंज क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक पड़ा दिखा। माजरा देख चिकित्सक ने वाहन रोका और मौके पर ही युवक का परीक्षण शुरू कर दिया। जहर खुरानी की आशंका तथा युवक के बेहोशी में होने के चलते एंबुलेंस मंगवा उसको जिला अस्पताल भिजवा दिया।
बताया गया कि दोपहर बाद फतेहगंज क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक पड़ा था, उसके शरीर पर पैंट-शर्ट और जैकेट थी। मार्ग से तमाम लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने युवक का हाल-चाल लेने अथवा मदद की जहमत नहीं उठाई। इसी दौरान ड्यूटी कर आवास जा रहे डॉ. आशीष पाठक की नजर पड़ी तो उन्होंने तहकीकात और परीक्षण किया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अभी उसे होश नहीं आया है।