एलआईसी ने मनाया हिन्दी दिवस पखवाड़ा
अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय फैजाबाद में हिन्दी दिवस/पखवाड़ा के शुभारम्भ पर हिन्दी भाषा को सर्वोपरि बताते हुए हिन्दी भाषा के प्रगामी प्रयोग एवं विपणन में हिन्दी के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी ने हिन्दी को विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा बताया तथा हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु संकल्प भी लिया गया। एलआईसी तथा इनकी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचने में हिन्दी के योगदान के बारे में भी बताया। विपणन प्रबन्धक ए0के0झा ने कहा कि भाषा ही देश की उन्नति के विकास का सर्वोच्च माध्यम है। हिंदी मातृभाषा ही नही बल्कि संस्कृति की भी प्रतीक है। प्रबन्धक (कार्मिक) श्रीमती शम्मी कुमार ने पखवाडे़ के दौरान होने वाली हिन्दी प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मण्डल के सभी विभाग प्रमुख तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।